Coronavirus: पंद्रह देशों के यात्रियों को ‘ड्यूटी फ्री'' दुकानों के आसपास आने की अनुमति नहीं

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय सीमाशुल्क विभाग ने 15 देशों के यात्रियों पर दिल्ली हवाईअड्डे में ड्यूटी फ्री दुकानों के आसपास के क्षेत्रों में आने पर रोक लगा दी है। कोरोनावायरस के महामारी का रूप लेने के बीच यह कदम उठाया गया है। जिन देशों के यात्रियों पर यह रोक लगाई गई है उनमें चीन, अमेरिका, इटली और दक्षिण कोरिया शामिल हैं।

PunjabKesari

सरकार ने 13 मार्च से वीजा रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी है। इसका मतलब है कि इन 15 देशों से आने वाले भारतीय नागरिकों को ड्यूटी फ्री शॉपिंग क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क आयुक्त की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि यह प्रतिबंध कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लगाया गया है।चीन, अमेरिका, इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, जापान, मलेशिया, हांगकांग, सिंगापुर, इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, वियतनाम, नेपाल और थाइलैंड से आने वाले यात्रियों पर अगले आदेश तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवर को कोरोनावायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News