सड़क पर बैठकर टूटे पैर का प्लास्टर खोल मजदूर निकल पड़ा सैंकड़ों KM दूर अपने गांव, देखें वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 04:23 PM (IST)

भोपाल: कोरोना महामारी के चलते देशभर में 21 दिन के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। सरकार द्वारा अकस्मात की गई घोषणा के बाद देश के विभिन्न शहरों में रह रहे मजदूर वर्गों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग अपने अपने गांव की ओर निकल पड़े हैं।

 

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश का सामने आया है, जहां राजस्थान के रहने वाले शख्स ने गांव पैदल जाने के लिए सड़क पर बैठकर अपने टूटे हुए पैर का प्लास्टर काटा। उक्त युवक का कहना है कि मुझे मेरे गांव और मेरे परिवार तक पहुंचना है। इसलिए मुझे मेरे पैर का प्लास्टर काटना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News