देश की छवि खराब करने के लिये माफी मांगे राहुल गांधी: भाजपा

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में सहिष्णुता का अभाव होने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, विदेशियों से बातचीत के दौरान जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, उससे भारत की छवि खराब हो रही है और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए ।

PunjabKesari

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अपने बयान में कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कब तक भारत को इस तरह से बदनाम करते रहेंगे ? वे कोरोना वायरस संकट के दौरान विदेशियों सहित अन्य लोगों से बात करते हैं और जिस तरह की भाषा का उपयोग करते हैं...वह दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राजनयिक निकोलस बन्र्स से बातचीत के दौरान राहुल ने जिस तरह का संदेश देने का प्रयास किया, उससे भारत की छवि खराब हुई है। हुसैन ने कहा कि उनका (राहुल) यह कहना कि भारत में सहिष्णुता खत्म हो रही है... यह गलत है और इससे दुनिया में गलत संदेश जाता है । भाजपा प्रवक्ता ने कहा, आज भी भारत में सर्व धर्म सम भाव है । आज भी भारत में जितनी एकता और एकजुटता है, वह पूरे दुनिया में मिसाल है । राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हुसैन ने कहा कि अमेरिका में गोरे और काले के बीच तनाव की तुलना भारत से करना ... अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा, राहुल गांधी को इसके लिये देश से माफी मांगनी चाहिए ।ज्ज् भाजपा नेता ने कहा कि अपने देश को इस तरह से बदनाम नहीं करना चाहिए । जिस तरह की भाषा राहुल ने बोली है, उससे देश की छवि खराब हुई है। 
 

PunjabKesari

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने निकोलस बन्र्स से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका और भारत एक जैसे हैं क्योंकि हम सहिष्णु हैं । हमारा डीएनए सहिष्णु माना जाता है, हम नये विचारों को स्वीकार करने वाले हैं । लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वो अब गायब हो रहा है। यह काफी दुखद है कि मैं उस स्तर की सहिष्णुता को नहीं देखता जो मैं पहले देखता था । ये दोनों ही देशों (भारत और अमेरिका) में नहीं दिख रही ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News