भारत में कोरोना वायरस अभी तीसरी स्टेज में नहीं, सरकार बोली- सावधानी बरतें तो हारेगा covid 19

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 09:38 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में कोरोना वायरस (covid-19) के संकट के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉकडाउन किया हुआ है, भले ही इससे लोगों को परेशानी हो रही हो लेकिन इसके सकारात्मक संकेत भी दिख रहे हैं। भारत में कोरोना अभी 'लोकल ट्रांसमिशन' (दूसरी) स्टेज में ही है, यह 'कम्यूनिटी ट्रांसमिशन' (समुदाय में फैलने) के स्तर पर अभी नहीं पहुंचा है। सरकार ने कहा कि जब भी देश में वायरस 'कम्यूनिटी ट्रांसमिशन तक पहुंचेगा तो इसके बारे में जनता को तुरंत सूचना दे दी जाएगी।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के सह-सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरस देश में लोकल ट्रांसमिशन अवस्था में है। अगर कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का कोई भी संकेत मिलेगा, तो सबसे पहले मीडिया को इसकी जानकारी देंगे तांकि इसके जरिए लोगों को सावधान और जागरुक कर सकें। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा देश इस संकट के समय जो अच्छे संकेत है वो यह भी इस संक्रमण से अब तक 100 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से कहा कि लॉकडाउन का पालन करें क्योंकि यह आपकी ही जिंदगी के लिए है। बता दें कि देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1300 के पार चली गई है और 38 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News