कोरोना वायरस: उच्च न्यायालय का केंद्र को ईरान में फंसे भारतीय छात्रों से संपर्क करने का निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बृहस्पतिवार को केंद्र को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ईरान में स्थित भारतीय दूतावास वहां फंसे भारतीय छात्रों से संपर्क करे। न्यायमूर्ति नवीन चावला ने केंद्र से कहा कि अदालत छात्रों से संपर्क करने के अपने निर्देश का अनुपालन नहीं किए जाने को बर्दाश्त नहीं करेगी, साथ ही कहा कि इस बारे में सुनवाई की अगली तारीख 17 मार्च तक उसके सामने इससे संबंधित एक रिपोर्ट पेश की जाए। 

अदालत ने गृह मंत्रालय, विदेश,स्वास्थ्य एवं विमानन मंत्रालयों की ओर से पेश केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता अनुराग अहलूवालिया को निर्देश दिया कि वे ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने के लिए कोई उचित योजना लेकर आएं। अदालत ईरान में फंसे भारतीय छात्रों के अभिभावकों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें केंद्र को कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर छात्रों को वहां से निकालने का निर्देश देने की मांग की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News