तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में सामने आए Covid19 के इतने हज़ार नए केस, 26 लोगों की मौत
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 09:52 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3157 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब देश में आए कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 4,30,79,188 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में सक्रिय केस (एक्टिव केस) अब बढ़कर 19500 हो गए हैं।
इन सबके बीच भारत में अभी कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर (रिकवरी रेट) 98.74 प्रतिशत है। एक्टिव केस में पिछले 24 घंटे में 408 की वृद्धि हुई है। वहीं, 2723 मरीज इस अवधि में ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक देश में 189 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। चार लाख से ज्यादा डोज पिछले 24 घंटे में लगाई गई।
इसके अलावा कोरोना से 26 और लोगों की मौत हो गई जिससे अब देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 523869 हो गई है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट में बताया गया था कि 3324 नए कोरोना केस 24 घंटे में सामने आए थे और 40 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी।
राज्यों में कोरोना का हाल
जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना केस देश की राजधानी दिल्ली से मिले हैं। यहां रविवार को 1485 मामले सामने आए। इसके अलावा हरियाणा में 479, केरल में 314, उत्तर प्रदेश में 268 और महाराष्ट्र में 169 मामले सामने आए। भारत में सामने आए कुल मामलों का करीब 80 प्रतिशत इन्ही पांच राज्यों से है। केवल दिल्ली से अकेले करीब 40 प्रतिशत केस हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News

Recommended News
Recommended News

जानिए श्रावण में इस बार किन तिथियों पर रखा जाएगा मंगला गौरी व्रत

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

भारत ने अफगान भूकंप पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री की दूसरी खेप, तालिबान ने कहा-शुक्रिया