खुलासा: आंसुओं से भी फैल सकता है कोरोना वायरस का संक्रमण

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली: देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों में 14,821 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा सवा चार लाख से अधिक हो गया। राहत की बात हालांकि यह भी रही कि इसी अवधि में करीब 10 हजार लोग रोगमुक्त भी हुए। वहीं बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर और विक्टोरिया हॉस्पिटल के संयुक्त अध्ययन में कोरोना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। शोधकर्ताओं का कहना है कि आंसुओं में भी कोरोना वायरस का आरएनए पाया जा सकता है। अभी तक हम जानते हैं कि कोरोना वायरस ड्रॉपलेट और ऐरोसोल से ही फैलता है। 

PunjabKesari


शोधकर्ताओं ने 45 कोविड संक्रमित मरीजों पर यह परीक्षण किया। उन्होंने पाया कि एक मरीज के कंजंक्टिवा स्वाब में कोविड वायरस पाया गया, 24 वर्षीय युवक था जो लक्षणविहीन संक्रमण से पीड़ित था। इस आधार पर शोधकर्ता अंबिका रंगिया का कहना है कि कंजंक्टिवा स्वाब में कोविड वायरस मिलने की संभावना बेहद कम है पर डॉक्टरों को संक्रमित मरीज की आंखों की जांच के समय सावधानी बरतनी चाहिए। इसी तरह नेत्ररोगों के मरीजों का इलाज करते समय नेत्र चिकित्सकों को सतर्क रहना चाहिए। शोधकर्ता ने यह भी पाया कि आंखों से निकला संक्रमित तरल पदार्थ आम सतहों पर गिरकर अनजाने में ही संक्रमण फैला सकता है। जिसे कोई स्वस्थ व्यक्ति सूंघ ले तो उसे संक्रमण हो सकता है।

PunjabKesari


संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 445 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर अब 13,699 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 9437 रोगी ठीक हुए हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,37,196 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,74,387 सक्रिय मामले हैं। कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3870 मामले दर्ज किये गये और 186 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,075 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6170 हो गयी है। 

PunjabKesari

इस दौरान राज्य में 1591 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 65,744 हो गई है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की महामारी ने कहर बरपा रखा है और संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ अब यह देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में 3000 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 59,746 हो गया। इसी अवधि में 63 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 2175 हो गई। मृतक संख्या के हिसाब से दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। राजधानी में 33,013 मरीज रोगमुक्त हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 59,377 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 757 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 32,754 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News