कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म, डिलीवरी के बाद मिली संक्रमित होने की जानकारी

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 05:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में एक 28 वर्षीय कोराना वायरस ‘कोविड-19' संक्रमित महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। देश में इस तरह का यह दूसरा मामला है।

 

जीएमसीएच की डीन डॉ. कानन येलिकर ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और कल देर रात महिला में एक बच्ची को जन्म दिया। महिला महामारी के हॉट स्पॉट इलाके में रहती है, इसलिए उसके नमूनों के परीक्षण के लिए भेजा गया था। 

 

डॉक्टर ने कहा कि रिपोर्ट आज मिली है जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसलिए उसे इलाज के लिए कोरोना वार्ड में भेजा गया है। गौरतलब है कि इसी जिले की रहने वाली एक अन्य 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला ने 18 अप्रैल को एक बच्चे को जन्म दिया था। जो देश में पहला मामला था। वर्तमान में महिला कोरोना से स्वस्थ हो गयी है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उसके बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News