देश में 65 लाख के पार पहुंचे कोरोना के मरीज, अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 65 लाख से पार पहुंच गया जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 940 लोगों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गई। 

PunjabKesari

वहीं एक दिन में 75,829 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गई। वहीं आंकड़े के अनुसार स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 55,09,966 है। देश में फिलहाल 9,37,625 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 14.32 फीसदी है। 


कोविड-19 मृत्यु दर अब घटकर 1.55 फीसदी रह गई है। देश में सात अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के आंकड़े को पार कर गए थे। इसके बाद यह आंकड़ा 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से पार हो गया। वहीं 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार हो गया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन अक्टूबर तक 7,89,92,534 नमूनों की जांच हुई है जबकि शनिवार को 11,42,131 नमूनों की जांच हुई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News