बेड से गिरा कोरोना मरीज, अस्पताल के फर्श पर तड़प-तड़पकर मौत...कोई नहीं आया उठाने

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस के बीच कई ऐसी तस्वीरों सामने आई जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। कभी शवों को गड्ढे में फेंकने का मामला तो कभी दवा की दुकान पर शख्स की मौत। एक ऐसा ही मामला सामने आया तेलंगाना के करीमनगर का जहां कोरोना मरीज के साथ लापरवाही बरती गई। करीमनगर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की बेड से गिरने के बाद मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल में हुई इस घटना में 70 वर्षीय कोरोना मरीज की मौत हो गई। मृतक कोरोना मरीज को 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

बताया जा रहा है कि मृतक को सांस लेने की तकलीफ के बाद ऑक्सीजन दिया जा रहा था। रविवार को मरीज बेड से गिर गया और उसकी ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई जिस वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों ने आरोप लगाया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग के बेड से गिरने की खबर अस्पताल प्रबंधन को दी गई लेकिन कोई भी उनको उठाने नहीं आया। मरीजों ने बताया कि मृतक मरीज काफी देर तक तड़पता रहा क्योंकि उसको सांस नहीं आ रही थी और आखिर में उसकी मौत हो गई। बेड से नीचे गिरे मरीज और साथी मरीजों की शिकायत का वीडियो भी सामने आया है। वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस मामले के पीछे मेडिकल स्टाफ की कमी को जिम्मेदार ठहराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News