भारत में खत्म होने के कगार पर कोरोना, 24 घंटे में आए केवल इतने नए  केस

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 10:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 275 नए मामले सामने आये, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,672 पर पहुंच गयी है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किये गये आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

इसमें कहा गया है कि देश भर में कोविड के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ हो गयी है। शुक्रवार की सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ से एक संक्रमित की मौत और केरल द्वारा आंकड़ों के पुनर्मिलान के दौरान एक और मौत की महामारी से पुष्टि करने के बाद इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 5,30,624 हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार देश में अब संक्रमितों की तुलना में उपचाराधीन मरीजों की दर 0.01 फीसदी है जबकि देशभर में संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़ कर 98.80 हो गयी है। आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में उपराचाधीन मरीजों की संख्या में 95 की कमी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,37,617 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।मंत्रालय के वेबसाइट के अनुसार कोरोना वायरस रोधी टीकों की 219.93 करोड़ खुराक अब तक दी जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News