Corona Effect: तमिलनाडु सरकार ने रद्द की 12th बोर्ड की परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 05:52 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु सरकार ने 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की शनिवार को घोषणा की और कहा कि छात्रों को अंक प्रदान करने पर निर्णय के लिए एक समिति बनायी जाएगी। सरकार ने कहा है कि तमिलनाडु के विभिन्न इलाकों में कोविड-19 की दूसरी लहर की मौजूदगी और तीसरी लहर की आशंका के कारण यह फैसला किया गया है।

शिक्षकों, शिक्षाविदों और विशेषज्ञों के साथ तीन दिनों तक विचार-विमर्श करने के बाद मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा है, ‘‘इस साल के लिए 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द की जाती है।'' विज्ञप्ति में बताया गया कि छात्रों को अंक प्रदान करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनायी जाएगी और इसकी सिफारिशों के आधार पर अंक दिए जाएंगे। साथ ही कहा गया कि इसी अंक के आधार पर कॉलेज पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News