कोरोना संकटः महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद अब इस राज्य ने बढ़ाया लॉकडाउन

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 09:00 PM (IST)

चेन्नईः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसमें महाराष्ट्र और तमिलनाडु में लगातार मामले सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु में सोमवार को करीब 4 हजार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया है।
PunjabKesari
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है तथा 3949 रिकॉर्ड नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या 86000 के पार पहुंच गई। राहत की बात यह है कि राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 55.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 1.32 प्रतिशत है।
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 86224 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 62 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1141 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 2212 और मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 47749 हो गई है। राज्य में फिलहाल 37334 सक्रिय मामले हैं।
PunjabKesari
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों में तमिलनाडु देश में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे नंबर पर आ गया है। इस बीच, तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में व्यापक बढ़ोतरी को देखते हुए राजधानी चेन्नई तथा इससे सटे तीन जिलों में 19 से 30 जून तक कड़े प्रतिबंधों के साथ पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News