दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 85 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 08:31 PM (IST)

 नेशनल डेस्कः देश की राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 85 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 82 लोग रिकवर हुए हैं। इस अवधि में 1 मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 85 नए मामले सामने आए हैं, 83 रिकवरी हुईं और कोरोना से 1 मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 14,36,350 हो गए हैं, जिनमें से एक्टिव केस 582 हैं। वहीं, 14,10,714 लोग रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोविड 19 से 25,054 मौत हो चुकी हैं।

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना की अब तक 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का दावा किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में अब तक 1 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। केजरीवाल ने बताया कि 76 लाख लोगों को सिंगल डोज, जबकि 26 लाख लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News