एक दिन में कमा सकते हैं 85 हजार रुपए... सरकार ने बताया इस सकीम के बारे में सब कुछ

punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 06:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से ऐसे विज्ञापन और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि लोग महज एक दिन में 85 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं। इन वीडियो में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का नाम और चेहरा दिखाया जा रहा है, जिससे कई लोग बिना सोचे-समझे इन दावों पर भरोसा कर रहे हैं। अब सरकार ने इन वायरल दावों की सच्चाई सामने लाते हुए साफ कर दिया है कि यह पूरा मामला फर्जी और भ्रामक है।

सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने स्पष्ट किया है कि फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर चल रहे ये स्पॉन्सर्ड विज्ञापन पूरी तरह से झूठे हैं। इन विज्ञापनों में वित्त मंत्री के AI से तैयार किए गए और डिजिटल रूप से बदले गए वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। इनके जरिए यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सरकार या वित्त मंत्री किसी खास निवेश स्कीम को समर्थन दे रही हैं, जिसमें भारी मुनाफे का दावा किया जाता है। PIB ने दो टूक कहा है कि ऐसी किसी भी स्कीम से सरकार या वित्त मंत्री का कोई संबंध नहीं है।

न सरकार की मुहर, न मंत्री की सहमति

PIB ने साफ शब्दों में कहा है कि न तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और न ही केंद्र सरकार ने किसी भी ऐसे निवेश प्लान को मंजूरी दी है, जिसमें कम समय में लाखों रुपये कमाने का दावा किया जा रहा हो। सरकार ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें। खासतौर पर अगर कोई स्कीम कम पैसों में बड़ा मुनाफा या एक ही दिन में हजारों रुपये कमाने का वादा करे, तो तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं ऐसे फर्जी जाल

यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के फर्जी दावे सामने आए हों। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें दावा किया गया था कि सिर्फ 22 हजार रुपये निवेश कर हर महीने 10 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। उन मामलों में भी वित्त मंत्री और पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के नकली और एडिटेड वीडियो इस्तेमाल किए गए थे, जिन्हें सरकार ने पूरी तरह झूठा करार दिया था।

सरकार की जनता को सख्त चेतावनी

PIB Fact Check ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और सोशल मीडिया पर दिख रहे विज्ञापनों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। किसी भी संदिग्ध प्लेटफॉर्म पर अपनी बैंक डिटेल्स, OTP या निजी जानकारी साझा न करें। अगर किसी को ऐसा फर्जी विज्ञापन या वीडियो नजर आए, तो उसे तुरंत संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें, ताकि दूसरों को भी इस तरह के धोखाधड़ी से बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News