जम्मू कश्मीर में कोरोना का ग्राफ चढ़ा, 12 ने तोड़ा दम, 33 यात्रियों सहित 701 नए केस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 07:27 PM (IST)

जम्मू (सतीश) : कुछ दिनों ही राहत के बाद जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ फिर से चढऩे लगा है। सोमवार को कोरोना के 398 केस सामने आए थे और गत दिवस 677 नए केस सामने आए हैं जबकि आज 701 नए केसों की पुष्टि हुई है जिनमें से 264 जम्मू और 437 श्रीनगर जिले से सामने आए हैं। PunjabKesari

जम्मू कश्मीर में अब तक 1352 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है। आज जम्मूू कश्मीर में 12 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई। आज तक जम्मू संभाग से 443 और कश्मीर संभाग से 909 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में 325, बडग़ाम में 90, बारामूल्ला में 132, पुलवामा में 74, कुपवाड़ा में 70, अनंतनाग में 70, बांदीपुरा में 42, गांदरबल में 30, कुलगाम में 43, शोपियां में 33 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 230, राजौरी में 45, ऊधमपुर में 25, डोडा में 40, कठुआ में 29, पुंछ में 22, साम्बा में 24, किश्तवाड़ में 11, रामबन में 11 और रियासी में 6 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई है। आज कश्मीर संभाग से 437 और जम्मू संभाग से 264 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 701 मामलों में से 33 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 668 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक 85,409 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 34,226 जम्मू संभाग और 51,183 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 9,739 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 3,842 और कश्मीर संभाग में 5,897 मामले एक्टिव हैं। 

PunjabKesari
आज तक जम्मू कश्मीर में 19,02,884 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 18,17,475 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 6,18,854 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 24,191 लोगों को रखा गया है और 9,739 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 49,421 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 5,34,151 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। आज सबसे अधिक 163 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से मामले सामने आए हैं। बडगाम में 43, बारामूल्ला में 70, पुलवामा में 26, कुपवाड़ा में 23, अनंतनाग में 28, बांदीपुरा में 32, गांदरबल में 35, कुलगाम में 8, शोपियां में 9, जम्मू में 128, राजौरी में 22, ऊधमपुर में 21, डोडा में 11, कठुआ में 9, पुंछ में 18, साम्बा में 13, किश्तवाड़ में 28, रामबन में 9 और रियासी में 5 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै।

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर में अब तक 74,318कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 29,941 और कश्मीर संभाग से 44,377 रोगी ठीक हुए हैं। आज  816 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 415 और जम्मू संभाग से 401 लोगों ने कोरोना को मात दी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News