वैक्सीन पर मनसुख मांडविया ने दी बड़ी जानकारी- 97% से अधिक वयस्क जनसंख्या को लगी पहली डोज

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि कई देशों में कोरोना के मामलों में अब भी बढोतरी जारी है, 10 देशों में 56.42 प्रतिशत नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि भारत में कोरोना से लगातार राहत जारी है।

 
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दुनिया में अब भी रोजाना 15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। सावधानी बरतना जरूरी है. हमने तेजी से वैक्सीनेशन कर तीसरी लहर में कोरोना के असर को काफी कम किया है। दूसरी लहर में वैक्सीन की पहली डोज की कवरेज करीब 10 फीसदी थी, वहीं तीसरी लहर जब आई तो 97 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहली वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। 

 

 स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी 29 जिलों में कोविड-19 संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है, 34 जिलों में 5-10 प्रतिशत के बीच संक्रमण दर है। देश में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के 74 प्रतिशत किशोरों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है, 39 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है। कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मृत्यु दर को रोकने में 98.9 प्रतिशत प्रभावी है, जबकि दोनों खुराक 99.3 प्रतिशत प्रभावी हैं।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News