बंगाल में मतदाता सूची पर बड़ा खुलासा! 1.65 करोड़ से अधिक SIR फॉर्म में गड़बड़ी, चुनाव आयोग लेगा ये सख्त एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल में जमा किए गए मतदाता फॉर्म को लेकर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आयोग के मुताबिक राज्य में भरे गए करीब 1 करोड़ 67 लाख 45 हजार 911 SIR फॉर्म में गंभीर विसंगतियां पाई गई हैं। मतदाताओं द्वारा दी गई उम्र और पारिवारिक जानकारी पर संदेह जताते हुए चुनाव आयोग ने संकेत दिए हैं कि कई मामलों में सुनवाई कराई जा सकती है।

पिता के नाम और उम्र को लेकर सबसे ज्यादा गड़बड़ी
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार लगभग 85 लाख मतदाताओं के पिता के नाम में त्रुटियां पाई गई हैं। इसके अलावा 13.5 लाख से अधिक ऐसे वोटर्स हैं, जिनके माता और पिता का नाम एक ही दर्ज है। हैरान करने वाली बात यह है कि 11 लाख 95 हजार मतदाता ऐसे पाए गए हैं, जिनकी उम्र के हिसाब से वे 15 साल से पहले ही पिता बन गए।

छह बच्चों के पिता और 40 साल से पहले दादा बनने के मामले
आयोग की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि राज्य में 24 लाख 21 हजार ऐसे मतदाता दर्ज हैं, जिन्हें छह बच्चों का पिता बताया गया है। वहीं करीब 3 लाख 29 हजार लोग 40 साल की उम्र से पहले ही दादा बन चुके दिखाए गए हैं। इन आंकड़ों ने मतदाताओं की उम्र और पहचान को लेकर आयोग की चिंता और बढ़ा दी है।

घर-घर जाकर होगा वेरिफिकेशन, हो सकती है हियरिंग
चुनाव आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं की जानकारी संदिग्ध पाई गई है, उनकी दोबारा जांच की जाएगी। बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर विवरण सत्यापित करेंगे और जरूरत पड़ने पर संबंधित मतदाताओं को हियरिंग के लिए बुलाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में रोल ऑब्जर्वर की भूमिका भी अहम होगी।

SIR को लेकर बंगाल में सियासी घमासान
मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता देबजीत सरकार ने आरोप लगाया कि पिछले कई चुनावों में फर्जी और घोस्ट वोटर्स के जरिए जीत दर्ज की गई और असली मतदाताओं को मतदान से वंचित किया गया। वहीं तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता तन्मय घोष ने कहा कि नाम या जानकारी में गड़बड़ी की जांच करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है और अगर गलतियां पाई जाती हैं तो उन्हें नियमों के तहत हटाया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News