दिल्ली में कोरोना केस ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में निकले 1200 से ज्यादा पॉजिटिव, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 26, 2022 - 09:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में दिन प्रतिदिन बढ़ौत्तरी दर्ज की जा रही है। आज दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1200 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी बयान के अनुसार, 'राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1204 नए केस मिल हैं। विभाग ने कहा कि इस अवधि में 25963 लोगों के टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 1204 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ कोविड केसों की संख्या 1877091 पहुंच गई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हुई है, जिसके बाद मौतों की संख्या भी बढ़कर 26169 पहुंच गई है। 

बीते 24 घंटों में कोरोना से 863 मामले रिकवर हुई हैं। अब तक करीब 1846414 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। इस समय करीब 4508 एक्टिव मामले हैं। राजधानी में बीते 24 घंटों में 65520 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.97 फीसदी दर्ज किया गया है। 

लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए
मंगलवार को लगातार चौथा दिन है जब राजधानी दिल्ली में संक्रमण के 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले सोमवार (25 अप्रैल) को दिल्ली में 1,011  केस, रविवार को कोविड-19 के 1,083 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई थी। शनिवार को भी कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे। 

मुंबई में भी बढ़ रहा कोरोना
मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 102 नये मामले सामने आए, जो कि इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। शहर में अब तक संक्रमण के कुल 10,59,433 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के मुताबिक, मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और शहर में अब तक इस घातक वायरस के कारण 19,562 लोग जान गंवा चुके हैं। मुंबई में पिछले दो दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुना से अधिक बढ़ गई क्योंकि रविवार को शहर में 45 मामले दर्ज किए गए थे। गौरतलब है कि मुंबई में इस साल 27 फरवरी को संक्रमण के 103 मामले सामने आए थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News