कोरोना ने फिर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, एक दिन में आए 57,000 से ज्यादा मामले

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश में फैल चु​का है। यह महामारी आए दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 57,118 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,95,988 पर पहुंची है।  इसके साथ ही 764 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 36,511 हो गई है। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए और 764 मौतें हुई हैं। इस समय 5,65,103 ऐक्टिव केस हैं और 10,94,374 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस ने अब तक 36,511 लोगों की जान ले ली है। 

PunjabKesari

यह लगातार तीसरा दिन है जब 50,000 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.54 प्रतिशत हो गई जबकि इस बीमारी से मृत्यु दर घटकर 2.18 प्रतिशत हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कोरोना वायरस के लिए कुल 1,93,58,659 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 5,25,689 सैंपल का टेस्ट कल किया गया। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News