पेपरों में ऐसे चल रहा था नकल का खेल...देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2016 - 09:07 PM (IST)

छतरपुर (कीर्ति राजेश चौरसिया) : बिहार में नकल और टॉपर्स का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि इसी बीच एक और चौंकाने वाली घटना हमारे सामने आ गई है। यह घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ईशानगर की है। यहां परीक्षा के दौरान नकल जोरों पर चल रही है।  ईशानगर में भोज मुक्त विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी की परीक्षाएं चल रही हैं। आलम यह है कि परीक्षा केंद्र में केंद्र प्रभारी खुद पैसे लेकर नकल करवा रहे हैं। कैमरे पर कैद होते ही स्कूल में हड़कंप मच गया। वे तो मीडिया कर्मियों से गाली-गलौच पर उतर आये। प्राचार्य हरीश कुमार रैकवार भी काफी गुस्से में आ गए।

 
चार से पांच सौ परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा
यहां बता दें कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईशानगर में आज बीए सेकेण्ड ईयर (राजनीति) और बीएससी सेकेण्ड ईयर (रसायन शास्त्र) क्लास की परीक्षाएं चल रहीं थीं। जिसमें कि सैकडों की तादाद में परीक्षार्की बैठे हुए थे। परीक्षा चल रही थी जिसमे चार सौ से पांच सौ की संख्या के परीक्षाथी पेपर दे रहे थे। वहीँ मामले की जानकारी कलेक्ट्रर डॉ.मसूद अख्तर दी तो उन्होंने निरिक्षण कर कार्यवाही करने की बात कही।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News