किताब में अब्बू अम्मी छापने से छिड़ गया विवाद, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कक्षा दो के एक छात्र के पिता ने हाल में देहरादून की जिलाधिकारी को एक शिकायत देकर अपने बच्चे की अंग्रेजी की पाठयपुस्तक में माता-पिता के लिए ‘अब्बू' और ‘अम्मी' शब्द इस्तेमाल किए जाने पर आपत्ति जताई है । छात्र के पिता मनीष मित्तल ने कहा कि अपनी अंग्रेजी की पाठयपुस्तक में ये शब्द पढ़कर उनके पुत्र ने उन्हें 'अब्बू' और अपनी मां को 'अम्मी' बुलाना शुरू कर दिया है।
जिलाधिकारी सोनिका को सौंपी अपनी शिकायत में मित्तल ने मांग की है कि इन शब्दों की जगह अंग्रेजी के 'फादर' और 'मदर' शब्दों का प्रयोग किया जाना चाहिए। सोनिका ने कहा, ‘‘मुझे कुछ समय पहले इस संबंध में एक छात्र के पिता की ओर से शिकायत मिली है। मैंने मामले को मुख्य शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया है।''
इस घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा कि पुस्तक में बने एक चित्र में इन शब्दों का प्रयोग हुआ है जहां पाठ का मुख्य पात्र आमिर अपने पिता को 'अब्बू' और माता को 'अम्मी' कहकर संबोधित कर रहा है। उन्होंने बताया कि हैदराबाद के प्रकाशक द्वारा छापी गई यह पुस्तक वर्षों से आइसीएसई बोर्ड की मंजूर अध्ययन सामग्री का हिस्सा है और इसकी हजारों प्रतियां मौजूद हैं।