कर्नाटक में ठेकेदार ने की आत्महत्या, KRIDL पर लगाए भुगतान ना करने के आरोप

punjabkesari.in Friday, May 31, 2024 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में एक ठेकेदार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। ठेकेदार ने कर्नाटक ग्रामीण अवसरंचना विकास लिमिटेड (KRIDL) पर पूरे किए गए काम के बिलों का भुगतान ना करने का आरोप लगाया है। ठेकेदार प्रसन्ना जी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें अपनी शिकायतों लिखी हैं।

पत्र में प्रसन्ना ने केआरआईडीएल और उसके दो भाइयों नागराज और श्रीनिवास पर आरोप लगाया कि उसने उससे काफी पैसा उधार लिया था।उनके भाइयों और KRIDL पर कुल मिलाकर 80 लाख रुपये से ज़्यादा का कर्ज है। पत्र में इन बकाया राशि का भुगतान ना किए जाने को उनके इस हताशा भरे कदम का मुख्य कारण बताया गया है।

 

पीड़ित की पत्नी ने KRIDL अधिकारियों और श्रीनिवास तथा नागराज के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। दावणगेरे एसपी उमा प्रशांत ने कहा कि पीड़ित की पत्नी ने KRIDL अधिकारियों और श्रीनिवास तथा नागराज के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है। सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत आरोप लगाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News