संसदीय दल की नेता चुने जाने के बाद बोलीं सोनिया गांधी, कांग्रेस फिर करेगी वापसी

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्ली: संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यू.पी.ए.) की अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर से कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया। कांग्रेस संसदीय दल की नवनिर्वाचित नेता सोनिया गांधी ने वर्तमान राजनीतिक संकट को कांग्रेस के लिए अभूतपूर्व करार देते हुए पार्टी नेताओं से संसद और संसद के बाहर जनहित के मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी वापसी करेगी।
PunjabKesari
सोनिया ने शनिवार को यहां संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संकट के जिस दौर से गुजर रही है वह असाधारण है। उधर लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद निराश हुए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं एवं नेताओं में जोश भरते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि लोकसभा में 52 सांसद होने के बावजूद उनकी पार्टी अगले 5 वर्षों तक भाजपा के खिलाफ इंच-इंच लड़ेगी और जीतेगी। राहुल ने कहा कि संविधान और देश की संस्थाओं को बचाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ‘बब्बर शेर’ की तरह काम करेंगे।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News