''मंत्रालय के सभी विभागों का दौरा करें मंत्री, पुराने लोगों से जुड़ें'', PM मोदी ने मंत्रियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी मंत्रालय के विभागों का दौरा करें। पीएम मोदी ने कहा कि मंत्रालय के सभी विभागों का दौरा करें। मंत्रालय के पुराने लोगों से जुड़ें। उन्होंने कहा कि पुराने अधिकारियों का अनुभव काम आएगा।

बता दें कि 9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। 1962 के बाद देश में कोई भी नेता लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बन सका है। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गईं थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News