सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर का हो सकता है लाई-डिटेक्टर टेस्ट
punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2016 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्ली; कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर हत्याकांड का रहस्य बरकरार है। दिल्ली पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के स्टाफ, ड्राइवर और केमिस्ट को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जल्द ही थरूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बार शशि थरूर का लाई-डिटेक्टर टेस्ट भी हो सकता है।
सुनंदा की मौत जहर दिए जाने से हुई थी। एफबीआई की रिपोर्ट के बाद आई अंतिम रिपोर्ट के बेस पर दिल्ली पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि सनंदा को जहर किसने दिया था। सूत्रों की मानें तो जल्द ही शशि थरूर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करने का मन एजेंसी बना रही है।
गौरतलब है कि प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद थरूर और सुनंदा के बीच विवाद हुआ था। इससे पहले भी दोनों में बहस होती रही थी। मौत के दिन थरूर सीधे कार्यक्रम में चले गए थे जबकि सुनंदा होटल आ गई थी। आवास पर मरम्मत चलने की वजह से वे होटल में ही ठहरे हुए थे। इस मामले में फोरिंसिक की रिपोर्ट भी शुरू से ही उलझाने वाली रही है। एफबीआई के लैब में हुई जांच के बाद अमेरिकन जांच एजेंसी भी कुछ खास जानकारी नहीं जुटा पाई है।