टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद विवादों में आए कैप्टन शुभमन गिल! जानिए क्या है वजह?
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कप्तान शुभमन गिल की शानदार अगुवाई में 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है। इस वापसी के असली नायक शुभमन गिल ही रहे हैं।
गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
इस मैच में शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक जड़कर कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। पहली पारी में गिल ने 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 269 रन बनाकर अपने टेस्ट करियर का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। दूसरी पारी में भी उन्होंने 161 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरह इस मैच में शुभमन गिल का कुल स्कोर 430 रन रहा, जो एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
गिल क्यों फंसे विवादों में?
मैदान पर शुभमन गिल का प्रदर्शन तो शानदार रहा, लेकिन मैदान के बाहर वह एक विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की दूसरी पारी घोषित करते समय जब शुभमन गिल ड्रेसिंग रूम से बाहर आए, तो उन्होंने काले रंग की नाइकी बनियान पहन रखी थी। इसे BCCI के नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
क्या है BCCI का नियम?
भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास (Adidas) है। एडिडास का BCCI के साथ मार्च 2028 तक का करार है। इस समझौते के तहत भारत की पुरुष टीम, महिला टीम और सभी आयु वर्ग की क्रिकेट किटें एडिडास द्वारा ही प्रायोजित की जाएंगी। ऐसे में शुभमन गिल का किसी दूसरी कंपनी (नाइकी) के लोगो वाली किट पहनना इस करार के उल्लंघन के दायरे में आ सकता है।
क्या होगी गिल पर कार्रवाई?
शुभमन गिल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने इसे BCCI के व्यावसायिक नियमों का गंभीर उल्लंघन माना है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि BCCI इस मामले में गिल के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा या नहीं।
साल 2006-07 में ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब सौरव गांगुली को प्यूमा का हेडबैंड पहनने के लिए दंडित किया गया था, क्योंकि उस समय नाइकी किट प्रायोजक था। उस घटना के बाद BCCI ने खिलाड़ियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि वे ऐसे परिधानों से बचें जो नियमों का उल्लंघन करते हों। अब देखना यह है कि गिल के मामले में BCCI क्या रुख अपनाता है?