सुहागरात पर दुल्हन को आया चक्कर, दूल्हा समझा कुछ और! फिर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देख...

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 11:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के एक गांव में सुहागरात के दौरान उस वक्त बड़ा हंगामा खड़ा हो गया जब एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को प्रेग्नेंसी टेस्ट किट थमा दी। किट देखते ही दुल्हन भड़क उठी और बिना देर किए अपने मायके फोन कर दिया जिसके बाद ससुराल में पंचायत बैठानी पड़ गई। बताया जा रहा है कि यह घटना शादी के बाद हुई। बारात लौटने के बाद शाम को दुल्हन जब ससुराल पहुँची तो शादी की थकावट, गर्मी और उमस के चलते उसे चक्कर आ गया था।

चक्कर आया तो दूल्हे को हुआ शक, दोस्तों की सलाह पर ले आया किट

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना शनिवार को शादी के बाद हुई। बारात लौटने के बाद शाम को दुल्हन ससुराल पहुंची। बताया जा रहा है कि शादी की थकावट, गर्मी और उमस के चलते दुल्हन को चक्कर आ गया। इसे देख दूल्हा घबरा गया और उसने तुरंत अपने कुछ दोस्तों से संपर्क किया। दोस्तों ने मज़ाक में कहा कि यह गर्भवती होने का लक्षण हो सकता है। इसी भ्रम में दूल्हा रात को ही गांव के एक परिचित मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट खरीद लाया और अपने पास रख लिया।

यह भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा-तफरी

किट देखते ही भड़की दुल्हन, ससुराल पहुंचे मायके वाले

जैसे ही सुहागरात में पति ने दुल्हन को किट दी और जांच करने को कहा वह अपना आपा खो बैठी। बिना कोई सवाल-जवाब किए उसने तुरंत अपनी भाभी को कॉल किया और बताया कि उसका पति उस पर शक कर रहा है और कह रहा है कि उसका किसी से कोई संबंध रहा होगा। भाभी ने बात को गंभीरता से लिया और पूरे मामले की जानकारी परिवार को दी। कुछ ही देर में दुल्हन के मायके वाले भी ससुराल पहुंच गए जिसके बाद माहौल गरमा गया।

यह भी पढ़ें: हर दिन भिंडी खा-खा कर तंग आ गया बेटा, 1200 KM दूर निकला और फिर गुस्से में आकर...

दो घंटे चली पंचायत, दूल्हे ने मांगी माफी

बेटी के ससुराल आते ही दूल्हे के परिजनों से उनकी नोंकझोक शुरू हो गई। मामला बिगड़ता कि उससे पहले ही गांव के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझाया। गांव में पंचायत बुलाई गई जो करीब दो घंटे तक चली।

शुरू में काफी गहमा-गहमी रही। दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही कि दूल्हे ने उस पर संदेह किया है ऐसे में यह रिश्ता आगे कैसे चलेगा। वहीं दूल्हे ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब उसने किसी दुर्भावना से नहीं बल्कि गलती से हो गया। उसने बताया कि कैसे उसके दोस्तों ने उसे गलत सलाह दी और वह नासमझी में उसे सच मान बैठा। अंत में दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए दुल्हन और उसके परिजनों से माफी मांगी। उसने पंचायत में सार्वजनिक रूप से कहा कि वह आगे से ऐसा कोई व्यवहार नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News