कांग्रेस का BJP पर पलटवार, ''देश में 26 BLO की मौत पर सरकार पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 06:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने BJP द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए 'एंटी-इंडिया' नैरेटिव बनाने के आरोपों को 'फिजूल का मुद्दा' बताते हुए खारिज कर दिया। सुप्रिया ने कहा कि इस समय देश चल रहे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसे काम कर रही है। इसी कांग्रेस ने बीजेपी पर वार करते हुए 26 BLO की मौत पर जवाब की मांग की है और कई सवाल भी उठाए हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi pollution: पराली नहीं तो फिर दिल्ली में कौन फैला रहा है प्रदूषण? ताजा आंकड़ों ने क्लियर की तस्वीर
बीजेपी गुजरात का अकाउंट आयरलैंड से क्यों?
बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X का कहना है कि VPN या ट्रैवल करने के कारण किसी अकाउंट की लोकेशन बदल सकती है और यह एक 'ग्लिच' है, जिसे वे सही कर रहे हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए सवाल उठाते हुए पूछा बीजेपी गुजरात का एक्स पर हैंडल आयरलैंड से क्यों चल रहा है? डीडी न्यूज़ विदेश से क्यों चल रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है।

26 BLO की मौत पर किया सरकार का घेराव
सुप्रिया श्रीनेत ने देश में 26 बीएलओ की मौत के मुद्दे पर सरकार का घेराव किया है। कांग्रेस ने कहा "देश में 26 बीएलओ की मौत हो गई। बीएलओ के सिर पर मौत मंडरा रही है। यह सब देखकर नरेंद्र मोदी और ज्ञानेश कुमार का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए।" उन्होंने इस घटना को 'DEADLY SIR' करार दिया और कहा कि यह सरासर 'हत्या' है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार हैं।
ये भी पढ़ें- Apple पर ₹3.20 लाख करोड़ की पेनाल्टी का खतरा! भारत के नए कानून से घबराकर कंपनी पहुँची दिल्ली Highcourt
देश को खतरा मोदी सरकार से
कांग्रेस नेता ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार की विफलता पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और आईना दिखा रहे हैं, लेकिन सरकार फालतू की बातों को मुद्दा बना रही है। आपके विभाग में 26 बीएलओ की मौत हुई है, जो सरासर हत्या है। सच्चाई ये है कि देश को खतरा मोदी सरकार से है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर युवाओं का भविष्य चौपट करने, किसानों को फसल का दाम न मिलने, महिलाओं पर अत्याचार और लोगों से वोट का अधिकार छीनने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस ने अंत में चेतावनी दी, "आप कुछ भी कर लें, सवाल जिंदा रहेंगे और आपसे पूछे जाएंगे।"
