राफेल डील रिपोर्ट पर बोली कांग्रेस: कैग भगवान नहीं, संसद है सर्वोच्च

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की आलोचना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कैग कोई भगवान नहीं है और इस मामले की छानबीन संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से ही सकती है क्योंकि संसद सर्वोच्च है।
PunjabKesari
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा,‘‘अगर आप राफेल से जुड़ी कैग रिपोर्ट के 33 पृष्ठों को पढ़ेंगे तो सौदे के कई छिपे पहलुओं के बारे में पता चलेगा। इसमें विमानों की संख्या, कीमत और आपूर्ति के समय जैसे पहलू शामिल हैं। इन्हें पढऩे के बाद आपको निराशा होगी।‘‘ उन्होंने कहा,‘‘कैग रिपोर्ट में जो कहा गया है उस सन्दर्भ में यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जो नहीं कहा गया है उसको लेकर यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है।‘‘
PunjabKesari
पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया,‘‘कैग ने ऐसी रिपोर्ट सौंपी जिसमें कोई उपयोगी जानकारी, विश्लेषण या निष्कर्ष का उल्लेख नहीं है। कैग ने देश के लोगों को निराश कर दिया।‘‘ उन्होंने दावा किया कि सरकार इस मामले में तथ्यों को छिपानी चाहती है और कैग ने उसकी मर्जी के मुताबिक काम किया है। एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा, ‘‘कैग भगवान नहीं है। उसने एक रिपोर्ट दी है। संसद सर्वोच्च है। संसद रिकॉर्ड की जांच कर सकती है और निष्कर्ष निकाल सकती है। संसद सत्र के आखिरी दिन कैग की रिपोर्ट पेश की गई ताकि लोकलेखा समिति इस पर विचार नहीं कर सके।’’
PunjabKesari
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कैग ने अपना ‘मजाक’ बनवाने दिया है। गौरतलब है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट के साथ जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन संप्रग सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है। हालांकि, रिपोर्ट में इन विमानों की कीमतों का जिक्र नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News