कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 अप्रैल को मेंगलुरु में रोड शो करेंगे, इन लोगों से करेंगे बातचीत

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 08:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 अप्रैल को मेंगलुरु में एक रोड शो करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोजी एम. जॉन ने रविवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि गांधी उडुपी जिले के कौप कस्बे में मछुआरा समुदाय से भी बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि रोड शो मेंगलुरु में कलेक्टर गेट से ए बी शेट्टी सर्कल तक निकाला जायेगा।

उन्होंने बताया कि रोड शो के दौरान लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कन्नड़ के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के कार्यकर्ता, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सदस्य और युवा कांग्रेस के नेता रोड शो में शामिल होंगे।

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद विधान परिषद सदस्य मंजूनाथ भंडारी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 24 अप्रैल की शाम को मेंगलुरु पहुंचेंगे और 25 अप्रैल को सुलिया शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे। भंडारी ने कहा कि इससे दक्षिण कन्नड़ जिलों के सुलिया, पुत्तूर और बेलथांगडी निर्वाचन क्षेत्रों से कांग्रेस उम्मीदवारों के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि खरगे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को भी संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News