कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कहा- अमित शाह को हुआ 'सुअर का जुकाम'

punjabkesari.in Thursday, Jan 17, 2019 - 05:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह स्वाइन फ्लू के चलते दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। शाह की बीमारी पर कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि शाह को सुअर का जुकाम हुआ है और उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है। 
PunjabKesari

हरिप्रसाद ने कहा कि अगर अमित शाह ने कर्नाटक सरकार को हाथ लगाया तो उनकी तबियत और खराब हो जाएगी। कर्नाटक की सरकार छूने से उसे लोगों का श्राप लगेगा। कांग्रेस नेता ने विधायकों के टूटने की खबर को झुठलाते हुए कहा था कि कर्नाटक सरकार काफी मजबूत है और भाजपा सिर्फ राफेल डील से ध्यान भटकाना चाहती है। हालांकि, वे इसमें सफल नहीं होंगे। 

PunjabKesari

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष को बुधवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आनन-फानन में एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर के अनुसार पिछले दो दिन से अमित शाह को बदन दर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News