कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल, मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 11:13 PM (IST)

नई दिल्ली/पंजाबः कांग्रेस नेता एवं आनन्दपुर साहिब लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शनिवार को दी गई एक शिकायत में दावा किया है कि लोगों को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह करने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एक फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वपन शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News