कांग्रेस विधायक ने वसुंधरा राजे के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, वीडियो Viral

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 04:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। कांग्रेस विधायक के विवादित बयान का वीडियो भी सामने आया है जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया।  

राजे शराब की बोतले खोलने में रही व्यस्त: मीणा
राज्य की प्रतापगढ विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस विधायक बने रामलाल मीणा ने रविवार को वीरावली में जनसमस्या की सुनवाई के दौरान कथित रूप से कहा था कि वसुंधरा राजे शराब की बोतले खोलने में व्यस्त रही जबकि विकास कार्य बाधित रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मीणा ने कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिये तालियां बजायी जानी चाहिए। 

पहली बार विधायक बने रामलाल मीणा
विधायक ने कहा कि गहलोत ने सत्ता संभालते ही सही दिशा में काम करना शुरू कर दिया। वसुंधरा राजे शराब की बोतल खोलने में व्यस्त रही और काम नहीं किया। 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ विधानसभा सीट पर मीणा ने भाजपा के हेमंत मीणा को 16680 मतों से हराकर जीत दर्ज की थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News