कांग्रेस को BJP-NCP की सरकार लगी ''फेक न्यूज'', सिंघवी बोले-पवार तुस्सी ग्रेट हो

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 10:05 AM (IST)

महाराष्ट्रः महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह बड़ा उलटफेर करते हुए भाजपा ने एनसीपी की मदद से सरकार बना ली। भाजपा के सरकार बनाने की खबर के बाद कांग्रेस भी सन्न रह गई। खुद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कबूला कि उनको पहले इस खबर पर विश्वास नहीं हुआ। सिंघवी ने कहा कि हमें लगा कि यह फेक न्यूज है लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा। अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि 'पवार जी तुस्सी ग्रेट हो।

PunjabKesari

बैठकें शिवसेना और कांग्रेस के साथ करते रहे और सरकार भाजपा के साथ बना ली। बता दें कि आज सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली वहीं एनसीपी नेता अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया। इस खबर से सभी लोग हैरान रह गए क्योंकि किसी को भनक तक नहीं लगी कि भाजपा राज्य में सरकार बनाएगी। भाजपा ने कहा था कि हमारे पास नंबर नहीं इसलिए विपक्ष में बैठेंगे, अगर शिवसेना सरकार बनाना चाहती है तो बना ले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News