कर्नाटक के बाद गोवा पर कांग्रेस की नजर, नेता बोले-मनोहर सरकार को बर्खास्त करे राज्यपाल

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 04:31 PM (IST)

पणजी: कांग्रेस ने आज भाजपा नीत राज्य सरकार की ‘नाकामियों’ को उजागर करने तथा राज्यपाल मृदुला सिन्हा पर राज्य में सरकार बनाने के लिए विपक्षी दल को न्यौता देने का दबाव बनाने के वास्ते गोवा का दौरा शुरू किया। गोवा में कर्नाटक के उदाहरण का अनुकरण करने की मांग करते हुए कांग्रेस ने इससे पहले इस राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने का फैसला किया था क्योंकि राज्य में कांग्रेस पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर ए चेल्लाकुमार ने आज कहा कि पार्टी की योजना राज्यव्यापी दौरा और आंदोलन तब तक जारी रखने की है जब तक राज्यपाल वर्तमान मनोहर पार्रिकर सरकार को बर्खास्त नहीं कर देतीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने पणजी से इस दौरे की शुरुआत की और वे राज्य के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों की यात्रा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News