अपने लाभ के लिए विवाद पैदा कर रही है पीडीपी: कांग्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 12:35 PM (IST)

श्रीनगर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ हेतु पीडीपी विवाद पैदा कर रही है। पीसीसी के चीफ गुलाम अहमद मीर ने कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार ही जम्मू कश्मीर में अनिश्चतता के लिए जिम्मेदार है और सत्ता में रहने के लिए यह किसी भी हद तक जा सकती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि दोनों पार्टियों की सोच अलग है और फिर भी सत्ता में बने रहने के लिए एक दूसरे का साथ दे रही हैं।


मीर ने कहा कि हर स्तर पर अनिश्चतता है और महबूबा मुफ्ती अपने हितों की पूर्ति के लिए इस सबके लिए जिम्मेदार है। मीर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-पीडीपी सरकार ने अब 35ए को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है। राज्य की शांति के रास्ते में गठबंधन सरकार स्वयं रोड़े अटका रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राज्य में विवाद पैदा किया जा रहा है। कांग्रेस का गुणगान करते हुए मीर ने कहा कि देश में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने धर्मनिरपेक्षता को मजबूत किया है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा-पीडीपी को लोगों की भावनाओं से साथ कांग्रेस अब और ज्यादा खिलवाड़ नहीं करने देगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News