CBI घूसकांड पर कांगेस का तंज- मोदी सरकार ने ICU में धकेली संस्थाएं

punjabkesari.in Wednesday, Oct 24, 2018 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की सबसे बड़ी एजेंसी सीबीआई में चल रही रार अब खुलकर सामने आ गई है। वहीं, इसे लेकर सियासत भी गरमा गई है। सीबीआई संकट पर वित्त मंत्री अरुण जेतली की सफाई पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। 

सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश की संस्थाओं को आईसीयू में धकेल दिया है। एजेंसी की प्रतिष्ठा को धूल में मिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CBI के कामकाज में दखल देते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम को रफेलोफोबिया हो गया है। पोल खुलने के डर से भाजपा नेता गुजरात मॉडल केंद्र पर थोप रहे हैं। 

बता दें कि अरुण जेतली ने सीबीआई संकट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ये मामला केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और न ही सरकार इसकी जांच करेगी। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को भी निराधार बताया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News