दमघोंटू प्रदूषण पर कांग्रेस का हमला! ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर पहुंचे सचिवालय, CM को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में दमघोंटू प्रदूषण के बीच राजनीति भी तेज हो गई है। राजधानी में लगातार खराब हो रही हवा की गुणवत्ता को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ऑक्सीजन सिलेंडर बांधकर दिल्ली सचिवालय पहुंचा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

सरकार पर लापरवाही का आरोप
देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को गंभीरता से नहीं ले रही है और सिर्फ बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान “प्रदूषण मुझे दहेज में मिला है” सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा सबूत है। कांग्रेस ने इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया।


"सवाल पूछो तो हमले होते हैं" कांग्रेस
कांग्रेस का कहना है कि जैसे ही वे प्रदूषण के मुद्दे पर सवाल उठाते हैं, भाजपा के नेता हमलावर हो जाते हैं, लेकिन सड़क पर उड़ती धूल, टूटी सड़कें, वाहन प्रदूषण और AQI जैसे असली मुद्दों पर कोई गंभीर चर्चा नहीं होती। पार्टी का आरोप है कि सरकार और विपक्ष की बयानबाजी में दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है।

PunjabKesari

कांग्रेस के मुख्य आरोप:
दिल्ली में AQI लगातार 400+ लेकिन सरकार के कदम सिर्फ प्रतीकात्मक
➤ GRAP-3 लागू, पर मजदूरों के लिए कोई राहत नहीं
➤ नर्सरी और प्राथमिक स्कूल बंद पर सीनियर कक्षाओं पर ध्यान नहीं
➤ दिल्ली की 90% गरीब आबादी के पास मास्क या एयर प्यूरीफायर जैसे साधन नहीं
➤ AQI डेटा में गड़बड़ी और निगरानी में लापरवाही का आरोप
➤ पिछले 8 महीनों में DTC बेड़े से 2000 बसें हटाई गईं, दिसंबर तक और 1032 हटेंगी
➤ टूटी सड़कें, धूल और वाहन उत्सर्जन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं
➤ पराली पर रोक को लेकर पड़ोसी राज्यों से कोई ठोस बातचीत नहीं

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News