Bihar CM 2025: ऐतिहासिक! 10 वीं बार नीतीश कुमार ने उठाई CM पद की शपथ

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की शानदार जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन का ऐतिहासिक क्षण आ गया है। नीतीश कुमार ने आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हैं। इस दौरान उनके साथ मंच पर कई दिग्गज नेता मौजूद थे।  

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने उठाई शपथ 

नीतीश कुमार ने 10 वीं बार फिर से इतिहास रच दिया है। उन्होंने सीएम  पद की शपथ ले ली है।

Bihar CM Oath ceremony live: डिप्टी सीएम ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत हो गई है। BJP विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी बिहार के डिप्टी सीएम पद और गोपनीयता की शपथ ले ली है।

Bihar CM Oath ceremony live: पीएम मोदी पहुंचे मंच पर 

इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए पीएम मोदी मंच पर  पहुंच चुके हैं। 

Bihar CM Oath ceremony live: मंच पर जुटे ये दिग्गज नेता

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कुछ ही देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जीतनराम मांझी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंच पर मौजूद हैं। इन बड़े नेताओं की मौजूदगी से यह स्पष्ट है कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व बिहार में बनी इस NDA सरकार को कितना महत्व दे रहा है। मंच पर दिग्गजों का यह जमावड़ा समारोह को और भी गरिमामय बना रहा है।

Bihar CM Oath ceremony live: विजय सिन्हा पहुंचे मैदान

बीजेपी विधायक दल के उपनेता विजय कुमार सिन्हा गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। सिन्हा उन प्रमुख चेहरों में से एक हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वह नीतीश कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे।

<

>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News