Bihar New CM: स्सपेंस ओवर, नीतीश कुमार ही बनेंगे बिहार के CM !, JDU ने नेता के नाम पर लगाई मुहर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 12:11 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार के सीएम पद को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी अस्मंजस वाली स्थिति बनी हुई थी। अब यह संशय पूरी तरह से खत्म हो गया है। NDA ने नीतीश कुमार के नाम पर अपनी अंतिम सहमति दे दी है। बुधवार 19 नवंबर को हुई विधायक दल की संयुक्त बैठक में सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता चुना।

अगले 24 घंटें में होगा शपथ ग्रहण समारोह
बिहार को अगले 24 घंटों के भीतर नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। नीतीश कुमार 20 नवंबर को सुबह 11:30 बजे पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।इससे पहले बीजेपी और जेडीयू ने बुधवार को अपने-अपने विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इसके बाद विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी घटक दलों के विधायक एक साथ आए, जहाँ औपचारिक रूप से नीतीश कुमार के नाम का ऐलान किया गया।
