कांग्रेस ने बोला हमला, कहा- ‘वोटर अधिकार यात्रा'' को मिले जनसमर्थन से घबराकर राहुल के बारे में झूठ फैला रहे हैं अमित शाह

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 05:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा' को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर वह राहुल गांधी के बारे में झूठ फैला रहे हैं।

PunjabKesari
अमित शाह ने असम में कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए 'अपशब्दों' के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसको लेकर रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री, दुर्भावनापूर्ण तरीके से बदनाम करने और ध्यान भटकाने की कला में माहिर माने जाते हैं। बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा' को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से घबराए, असहज और बौखलाए गृह मंत्री अब राहुल गांधी और अन्य नेताओं के बारे में झूठ फैलाने में लगे हुए हैं।''
PunjabKesari
दरअसल, एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति दरभंगा में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी स्थान से राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
PunjabKesari
ये भी पढ़ें...
'बार-बार पाकिस्तान जाने वाले नहीं कर सकते असम का नेतृत्व', अमित शाह ने बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि असम का नेतृत्व ऐसे लोग नहीं कर सकते जो बार-बार पाकिस्तान जाते हैं। अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई के पाकिस्तान के साथ कथित संबंधों की ओर इशारा करते हुए कही।केंद्रीय गृह मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों की आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले असम विधानसभा चुनाव के लिए ‘युद्ध का बिगुल'  फूंका। उन्होंने कहा कि राज्य का प्रतिनिधित्व ऐसे नेता नहीं कर सकते जो घुसपैठियों और अतिक्रमणकारियों के प्रति सहानुभूति रखते हों। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News