कल खरगे-राहुल की हाईलेवल मीटिंग, केरल से बिहार तक कांग्रेस की सियासत पर होगा बड़ा मंथन!

punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस पार्टी संगठन को नए सिरे से मजबूती देने और आने वाले चुनावों की तैयारी को धार देने में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस दक्षिण भारत से लेकर पूर्वी भारत तक अपनी राजनीतिक रणनीति को धार दे रही है। इसी कड़ी में 23 जनवरी (शुक्रवार) को कांग्रेस के लिए बेहद अहम दिन माना जा रहा है, जब पार्टी दो बड़े और निर्णायक कार्यक्रमों को अंजाम देने जा रही है।

केरल विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन

केरल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को कांग्रेस बेहद अहम मान रही है। पार्टी का आकलन है कि राज्य में माहौल उसके पक्ष में है और सही रणनीति के साथ सत्ता में वापसी संभव है। 23 जनवरी को दोपहर करीब 2:30 बजे दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस मीटिंग में चुनावी रोडमैप, संगठनात्मक मजबूती, सीटों की रणनीति और गठबंधन की दिशा पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक के बाद केरल कांग्रेस के नेता सीधे मैदान में उतरकर प्रचार अभियान को तेज करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पश्चिम बंगाल में संभावित गठबंधन, खासकर TMC के साथ तालमेल को लेकर भी अनौपचारिक चर्चा हो सकती है, जिस पर कांग्रेस नेतृत्व का रुख अहम माना जा रहा है।

बिहार में कांग्रेस की सियासी चिंता: विधायकों को दिल्ली तलब

बिहार में कांग्रेस की स्थिति पहले से ही कमजोर मानी जा रही है। विधानसभा में पार्टी के केवल 6 विधायक हैं, जिनके पार्टी छोड़ने की अटकलों ने हाईकमान की चिंता बढ़ा दी है। चर्चाएं हैं कि ये विधायक JD(U) या NDA का रुख कर सकते हैं, जिससे बिहार विधानसभा में कांग्रेस की मौजूदगी खत्म हो सकती है। पार्टी नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी 6 विधायकों को दिल्ली बुलाया है। 23 जनवरी शाम 4:30 बजे राहुल गांधी दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में विधायकों से सीधे बातचीत करेंगे। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में शामिल होने वाले विधायकों में मनोहर प्रसाद सिंह, अवधीर रहमान, कमरुल होदा, सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अभिषेक रंजन और मनोज विश्वास शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व संगठनात्मक एकता बनाए रखने, असंतोष दूर करने और भविष्य की रणनीति तय करने पर फोकस करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News