मंदसौर में किसानों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने फिर बुलाया बंद

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 11:47 AM (IST)

सिवनी: मध्यप्रदेश के मंदसौर में गोलीबारी के घटना में किसान की हुई मौत के विरोध में कल कांग्रेस द्वारा सिवना बंद कराने का निर्णय लिया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जेपीएस तिवारी ने बताया कि निहत्थे किसानों पर जिस प्रकार से गोलियां दागी गईं। उसकी जितनी निंदा की जाये कम है। उनका कहा है कि भाजपा सरकार के इशारे पर निरीह किसानों को गोलियों से भून दिया गया। किसानो की गलती सिर्फ इतनी थी कि वे अपनी जायज मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

किसानों की मौत को लेकर पूरे प्रदेश में आक्रोश का वातावरण है। उन्होंने बताया कि किसानों की मौत के विरोध में जिला कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को सिवनी बंद का आह्वान किया गया है। बताया गया कि सिवनी बंद को सफल बनाने के लिऐ केवलारी विधान सभा क्षेत्र के विधायक ठा. रजनीश सिंह और लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News