चिदंबरम ने भीड़ की हिंसा के लिए प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2018 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दावोस में निवेशकों को आर्किषत करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को लेकर उन पर हमला बोलते हुए आज कहा कि जिस दिन प्रधानमंत्री ने विश्व व्यापार को भारत में आमंत्रित किया, उसी दिन अहमदाबाद में भीड़ द्वारा हिंसा की गयी और उत्तर प्रदेश में नैतिक पहरेदारी का मामला सामने आया।  चिदंबरम ने विभिन्न ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच की सालाना शिखर बैठक में जिस दिन निवेश को आमंत्रित किया, उसी दिन उत्तर प्रदेश में सार्वजिनक स्थलों पर मौजूद छह जोड़ों के खिलाफ एंटी रोमियो दस्ते ने छह मामले दर्ज किए।  

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘जिस दिन प्रधानमंत्री ने भारत में विश्व व्यापार को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया, उसी दिन अहमदाबाद में भीड़ द्वारा हिंसा की गयी।’’ क्रुद्ध लोगों द्वारा यह हिंसा पद्मावत फिल्म के विरोध में की गयी थी।  पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उसी दिन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने कनिष्ठ मंत्री सत्यपाल सिंह को डार्विन के क्रमिक विकास के सिद्धान्त को गलत बताने को लेकर खिंचाई की थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News