Congratulations neeraj chopra: 'सलाम नीरज चोपड़ा, देश को तुम पर गर्व'...खेल जगत से लेकर राजनेताओं ने दी बधाई
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 09:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर से लेकर समूचे खेल जगत, राजनेताओं और नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही विश्व चैम्पियनशिप में कल देर रात पुरूषों की भालाफेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
#NeerajChopra ने फिर एक बार पूरे देश को गर्व से भर दिया है। उन्हें पूरे देश की ओर से बहुत बधाई, बहुत शुभकामनाएँ।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 28, 2023
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दूरदर्शी सोच, सही नीतियों व खेल का बजट बढ़ाने जैसे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज भारत खेलों में भी ऐतिहासिक उपलब्धियाँ… pic.twitter.com/aXfuXQJ2W7
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर : नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया। भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए ।'' उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है । यह पल भारतीय खेलों के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।''
💪💪💪@Neeraj_chopra1 does it again! 🇮🇳
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 27, 2023
88.17 Meters for 🥇
The golden boy of Indian athletics wins the men’s javelin throw at the World Athletics Championships in Budapest. 🥇
With this, Neeraj Chopra becomes 1st 🇮🇳 athlete to win a gold medal at the… pic.twitter.com/WLmjAXwyFy
अभिनव बिंद्रा : बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा को जीत दर्ज करने देखकर अपार गर्व का अनुभव हुआ । तुम्हारी प्रतिबद्धता और परिश्रम सभी के लिये मिसाल है । बधाई हो विश्व चैम्पियन । आपके जैसे सितारों के रहते भारत और चमक रहा है ।''
महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पी टी उषा : विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई । आप इस गोल्डन टच के साथ देश के लिए आगे भी उपलब्धियां हासिल करते रहे । हमेशा आशीष ।'' विश्व एथलेटिक्स : ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक में विश्व चैम्पियन बना। नीरज चोपड़ा ने 88 . 17 मीटर के थ्रो के साथ पिछले साल के रजत को बुडापेस्ट में चमचमाते स्वर्ण में बदला।
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग : फेंको तो ऐसे फेंको कि चार लोग बोले क्या फेंका है यार । 88 . 17 मीटर दूर भाला फेंका और हमारे चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता । जीत का सिलसिला जारी है ।''
Fenkon toh aise fenko ki chaar log bole Kya fekta hai yaar.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 28, 2023
88.17 mtr door Bhaala phenka and a World Athletics Championship Gold for our Champion #NeerajChopra . The mega run continues .pic.twitter.com/9TOFl4P6uM
भारतीय सेना : भारतीय सेना सूबेदार नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देती है।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक : भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की बधाई । आप अपने खेल कैरियर में ऐसी ही बुलंदियों को छूकर देश को गौरवान्वित करते रहें । भविष्य के लिए शुभकामनाएं ।''
भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) : विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा ने ऊंचे मानक कायम किए। उन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ इतिहास का रूख बदलते हुए स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। एक समय पर विश्व चैम्पियनशिप, डायमंड लीग और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी। सलाम नीरज चोपड़ा। ''