मॉक ड्रिल का आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 07:23 PM (IST)

चंडीगढ़ 12 अप्रैल - (अर्चना सेठी) भारत सरकार के दिशानिर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल, 2023 को कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों का आकलन करने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया।

 प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि "ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक और प्रमुख निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, वेंटिलेटर, अन्य उपकरण और कुशल मानव संसाधन जैसे उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के साथ कोविड-19 के प्रबंधन के लिए परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना था।  

उन्होंने बताया कि सभी हितधारकों द्वारा अच्छी तरह से समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप मॉक ड्रिल में भाग लेने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या में दिसंबर, 2022 में 766 से अप्रैल, 2023 में 901 तक महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कोविड-19 प्रबंधन या ऐसी अन्य ऐसी स्थितियों के लिए प्रणालियों में सुधार के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं पर डेटा का विश्लेषण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ जी. अनुपमा की अध्यक्षता में स्टेट सर्विलांस यूनिट, हरियाणा द्वारा मॉक ड्रिल के संबंध में सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज सहित सार्वजनिक एवं निजी स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्मुखीकरण किया गया । महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सोनिया त्रिखा और एमडी, एनएचएम ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के बारे में जिलों को जानकारी दी और व्यवस्थाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए वर्कर्स को इस अभ्यास को सावधानीपूर्वक करने के लिए प्रेरित किया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Archna Sethi

Related News