कॉमेडियन विदुषी स्वरूप ने उड़ाया वैश्यावृत्ति का मजाक, भड़के कवि डॉ. कुमार विश्वास, सुनाई खरी खोटी

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 04:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कॉमेडियन विदुषी स्वरूस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर विवादों में है। वायरल वीडियो में विदुषी ने वैश्यावृत्ति जैसे गंभीर मुद्दे मजाकर उड़ाया है। वह ‘वेश्यावृत्ति’ को कूल मानती हैं। वह इसे अन्य किसी भी नौकरी-धंधे से तुलना कर रही हैं। कॉमेडियन के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। जहां कुछ लोग कॉमेडियन पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें विदुषी स्वरूप की कॉमेडी में कोई बुराई नजर नहीं आ रही है।

विदुषी स्वरूप वीडियो क्लिप में कह रही हैं कि मुझे ना वेश्यावृत्ति बड़ा कूल प्रोफेशन लगता है। मैं प्रूव करूंगी कैसे! वेश्यावृत्ति में एक्सपीरियंस को लेकर कोई पक्षपात नहीं है। वीडियो में वह आगे कह रही हैं कि उनको फ्रेशर्स चाहिए, वो ब्लैक में कच्ची कलियां मंगवा रहे हैं। वेश्यावृत्ति अकेला ऐसा धंधा है जहाँ सीईओ से ज्यादा इंटर्न कमा रहे हैं। वेश्यावृत्ति करने वालों को शेखों के साथ दुबई ट्रिप मिल रही हैं।

जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुमार विश्वास स्टैंड अप कॉमेडियन विदुषी स्वरूप के एक वीडियो पर भड़कते हुए नजर आए। कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “दरअसल ये बेहूदा ही नहीं अमानवीय और क्रूर भी है। यह असंवेदनशील मज़ाक आजकल की निरंतर अश्लील व संस्कारों की मज़ाक़ उड़ाती तथाकथित स्टैंड-अप प्रस्तुतियों की ही झलक भर है। गनीमत है कि यह घटियापन किसी पुरुष प्रस्तुतकर्ता ने नहीं किया अन्यथा सारे आयोग जाग जाते। हंसने वालों भी पर लानत।”


अन्य यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
कॉमेडियन की इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “कॉमेडी के नाम पर सिर्फ अश्लीलता, घटियापन और फूहड़ता परोसी जा रही है।” विपिन नाम के यूजर ने लिखा कि “इस वीडियो को देखने के बाद मुझे शर्म आ रही है। ऐसी बेहूदगी, अमानवीय, जघन्य बात वो भी एक स्त्री के मुख से, जो देखने से पढ़ी लिखी लगती है, उसे शोभा नहीं देता। ये असहनीय है।” योगेश नाम के यूजर ने लिखा कि “आजकल ये जो स्टैंड कप कॉमेडियन हैं उन्हें लगता है कि बिना गाली दिए या बिना अश्लील बात के हिंदुस्तानियों को हंसी नहीं आती। इस गंभीर विषय पर देखिए सामने बैठी लड़कियां भी हंस रही हैं। किस किस को कोसा जाए।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News