राजस्थान में कड़ाके की ठंड, कई जगहों पर पारा शून्य तक गिरा, जानें कब मिलेगी शीत लहर से राहत

punjabkesari.in Friday, Jan 06, 2023 - 03:04 PM (IST)

राजस्थान: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और वीरवार रात को राज्य में कई जगहों पर पारा शून्य तक गिर गया। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से लोगों को शीत लहर के प्रकोप से थोड़ी राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार रात को बीकानेर और सीकर में पारा गिरकर शून्य डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री, चूरू में 1.0 डिग्री, अंता बारा में 1.1 डिग्री, नागौर में 1.7 डिग्री और वनस्थली में 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि लोगों को शनिवार से अति शीत लहर, घने कोहरे और शीत दिन के दौर से भी राहत मिलने के आसार हैं।

इसी तरह, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दो-तीन दिन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, वहां बूंदाबांदी या बारिश होने के आसार नहीं हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News