राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 02:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को शीतलहर और ठिठुरन बरकरार रही। सीकर के फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रविवार रात का तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चूरू में रात का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के सांगिरया में 6.1 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 7.1 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 7.9 डिग्री सेल्सियस और राजधानी जयपुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होगी। इसके असर से राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में ओले के साथ बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस तंत्र का असर सात जनवरी तक बने रहने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News